Kylian Mbappe wins FIFA Young Player of the tournament Award. Mbappe scored four goals in the world cup including his brace in final match. 19 Years Old Mbappe becomes second young footballer after pele to score in Final match of FIFA world cup. Earlier, he scored two goals in Pre-Quarterfinal match against Argentina. whereas his first goal came against Peru in group stage.
19 साल के युवा स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे को उसके शानदार प्रदर्शन के लिए फीफा बेस्ट यंग प्लेयर के अवॉर्ड से नवाजा गया है. इस विश्वकप में किलियन एम्बाप्पे ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. और उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल मिलाकर चार गोल दागे. इस दौरान अंतिम 16 के मुकाबले में एम्बाप्पे के उस जादुई प्रदर्शन को कौन भूल सकता है. जब उन्होंने अर्जेंटीना के खिलाफ अकेले दो गोल मारे. और लियोनेल मेस्सी के विश्वकप खिताब जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया. इससे पहले एम्बाप्पे ने ग्रुप स्टेज में पेरू के खिलाफ पहला गोल दागा था. अपने बेहतरीन फॉर्म का सिलसिला उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में जारी रखा. और फाइनल में गोल दागकर एम्बाप्पे ने अपना नाम विश्वकप इतिहास के सुनहरे पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज करवा लिया.